देहरा: वेदव्यास परिसर में संस्कृत भारती का प्रशिक्षण शिविर आरंभ

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में संस्कृत भारती द्वारा 12 दिवसीय शिविर चालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीण कपूर ने किया। उद्घाटन के पश्चात संस्कृत भारती के कांगड़ा जिला संयोजक डॉक्टर पुरुषोत्तम ने समस्त अतिथियों का परिचय करवाया एवं स्वागत किया। अक्षित द्वारा संकल्प मंत्र का उच्चारण किया गया ।प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ सत्यदेव ने इस प्रशिक्षण शिविर का प्रस्तावित प्रस्तुत किया।
प्रांत शिक्षक प्रमुख डॉ मुकेश ने अपना मुख्यवक्ता उद्बोधन किया। जिसमें प्रशिक्षण वर्ग के महत्व एवं स्वरूप के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि संभाषण के दौरान प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीण कपूर ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को संस्कृत के क्षेत्र में अध्ययन हेतु प्रेरणा प्रदान की। विशिष्ट अतिथि आचार्य डॉ रमन व्यास ने बताया कि संस्कृत में बातचीत के माध्यम से हम सभी अपने व्यक्तित्व को प्रभावी बना सकते हैं । इसलिए उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को आयोजित इस वर्ग में भाग ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में शशांक जसवाल वार्ड पंच नलेटी ग्राम पंचायत ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्थानीय वार्ड पंच होने के नाते उन्हें शुभकामनाएं एवं प्रेरणा प्रदान की। अध्यक्षीय उद्बोधन के उपरांत देहरा जनपद बाल केंद्र प्रमुख डॉ के. मनोज्ञा ने वहां उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, प्रबंधकों, परीक्षार्थियों एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। वहीं धीरज व अंकिता भट्टी द्वारा इस उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया गया।शांतिमंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।