देहरा: केंद्रीय संस्कृत विवि में कल होगा संस्कृत प्रशिक्षण शिविर का समापन

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर, बलाहर, में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 12 दिवसीय शिबिर-चालक-प्रशिक्षण वर्ग का कल समापन होगा। प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में परिसर के निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री शजय प्रकाश गौतम, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर क्षेत्र मंत्री प्रो. यशवीर सिंह तथा हिमाचल प्रदेश के संस्कृत भारती प्रांत अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
वर्गाधिकारी कांगड़ा विभाग संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए कहा कि समापन कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत शाम 5 बजे समीपस्थ नगर परागपुर में संस्कृत शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी 101 प्रशिक्षणार्थी, 21 प्रबंधक, 9 शिक्षक, संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता एवं स्थानीय संस्कृत अनुरागी ने भाग किया। डॉ. पुरुषोत्तम ने बताया कि सामाजिक जागरुकता एवं संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होने आवश्यक है, जिससे इस भाषा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।