देहरा: वेदव्यास परिसर में हर्षोल्लास से शुरु हुआ संस्कृत सप्ताह महोत्सव

संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में सोत्साह संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस विभाग से पधारे मनजीत मनकोटिया उपस्थित रहे। विशिष्टातिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से नानक चन्द शर्मा ने सभा को अलंकृत किया। इसी अवसर पर सारस्वतातिथि के रूप में डॉ. विपिन कुमार झा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. पाठक ने कहा कि संस्कृत सप्ताह सात दिनों तक आयोजित होने वाला महोत्सव है। संस्कृत को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यह कार्यक्रम कवि पंकज के संयोजन में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से सात दिनों में लगभग 15 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही अन्तिम दिन छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. मञ्जुनाथ एसजि, डॉ. सुरेश पांडेय, डॉ. श्याम बाबू, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. भूपेंद्र ओझा, डॉ. श्रीनाथधर द्विवेदी, डॉ. मनोजश्रीमाल, डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. सत्यदेव, डॉ. प्रतिज्ञा आर्या, डॉ. सन्तोष गोडरा, डॉ. शैलेश कुमार तिवारी, डॉ. नवीन तिवारी, डॉ. पुरुषोत्तम, डॉ. शक्तिशरणशर्मा, डॉ. योगेश पाण्डेय, डॉ. सत्यनारायण सहित समस्त आचार्य एवं छात्र उपस्थित रहे।