देहरा: खुंडिया कॉलेज में मनाया गया स्काउट एंड गाइड्स स्थापना दिवस

राजकीय महाविद्यालय खुंडिया में रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड्स स्थापना दिवस मनाया गया, जिसके अंतर्गत रोवर एंड रेंजर इकाई के संयोजक वीरेंद्र सिंह ने भारत स्काउट एंड गाइड्स के इतिहास के बारे में बताया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें रेड रिबन क्लब के प्रतिभागियों द्वारा एड्स व टीबी विषय के ऊपर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके बाद रोड एंड सेफ्टी क्लब के संयोजक सुरेंद्र कुमार के द्वारा सभी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई । समारोह के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार जरियाल जी ने रोवर एंड रेंजर इकाई के सभी प्रतिभागियों व संयोजकों को बधाई दी।