देहरा: जंबल स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंबल में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद ने सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत समापन किया। स्कूल के हाल में उपस्थित स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य, शिक्षकों, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का अभिनंदन किया। उपस्थित शिक्षकों ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का महत्व और उद्देश्यों के विषय में जानकारी दी। मुख्यतिथि प्रधानाचार्या ब्रह्मानंद ने स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं देकर राष्ट्र और समाजसेवा का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कैंप के दौरान भिन्न रिसोर्स पर्सन ने एनएसएस के स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया एनएसएस के स्वयं साबिया ने आस पास सफाई व्यवस्था वह एक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी सुरेश नरयाल और सरोज शर्मा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस साप्ताहिक शिविर में 39 स्वयंसेवी छात्रों भाग लिया। इस मौके पर एसएमसी कमेटी के प्रधान सुभाष चंद विशेष रूप से मौजूद रहे।