देहरा : समाजसेवी मुकेश ने टीसीपी से की देहरा में बन रही 6 मंजिला इमारत की शिकायत

समाजसेवी मुकेश कुमार ने नगर परिषद देहरा के अंतर्गत बन रही एक बहुमंजिला इमारत की शिकायत टीसीपी डायरेक्टर, एसडीएम देहरा सहित अन्य अधिकारियों से की है। मुकेश कुमार ने ईमेल के माध्यम से सभी अधिकारियों को इस संदर्भ में एक शिकायत पत्र सौंपा है। उनका आरोप है कि देहरा मेन टाउन में धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रख कर इमारतों का निर्माण हो रहा है, जिसमें प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि जो भी लोग इनका निर्माण कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि मेन बाजार देहरा में 6 मंजिला इमारत के निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक होशियार सिंह ने भी ईओ से रिपोर्ट तलब की है, जिसकी मुकेश कुमार ने सराहना की है। मुकेश कुमार ने ज्वालाजी में संचालित एक होटल द्वारा अवैध तरीके से लिफ्ट लगाने की शिकायत भी की थी, जिसपर भी रोक लगी है।