देहरा: कालेश्वर में 18 वर्षीय कब्बडी खिलाड़ी पर कुछ युवाओं ने किया ग्रिप से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

जसवां: परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते राज्यस्तरीय कालेश्वर बैसाखी 2025 मेले में एक 19 वर्षीय कब्बडी ख़िलाडी पर ग्रिप से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें इस संदर्भ में रक्कड़ थाना में कुछ युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 अप्रेल को कर्ण चेतरी व उसका दोस्त गौरव ठाकुर कबड्डी टूर्नामेंट जीतकर बैसाखी मेले में पहुंचे थे। इस दौरान उनपर कुछ युवाओं द्वारा हमला कर दिया गया जिसपर कर्ण चेतरी बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि घायल युवा के जबड़े में गम्भीर चोट आई है, जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सूचना के मुताबिक कब्बडी खिलाड़ी कर्ण चेतरी के जबड़े का आगामी कल ऑपरेशन भी होना है। हमले के दौरान घटनास्थल पर काफी युवा एकत्रित हो गए । गौरतलब रहे कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हमलावर गायब हो गए। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी किशोर चंद ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। हमलावरों को किसी भी सूरत बक्शा नहीं जाएगा बरहाल अभी मामले की तफ्तीश जारी है।