देेहरा: खंड स्तरीय खेलों में विजयी रहे छात्रों का बढ़ल स्कूल में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

बॉयज स्कूल देहरा में अंडर-19 जोनल बाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र के तमाम विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इन खेलों में राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय बढ़ल ठोर के छात्रों का प्रदर्शन भी बहुत ही बेहतरीन रहा। स्कूल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का बढ़ल बाजार से ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी देते हुए एसएमएसी प्रधान सतीश सपेहिया ने बताया कि जोनल लेवल टूर्नामेंट में उनके स्कूल द्वारा कबड्डी खेल के विजेता, वॉलीबाल व कुश्ती के उप विजेता रहे, इसका सारा श्रेय विद्यालय प्रशासन, पूर्व में रहे डीपी विजय कुमार व मौजूदा डीपी रमजान खान को जाता है। इस खेल प्रतियोगिता में बढ़ल स्कूल के छात्र जिला स्मरीय टूर्नामेंट के लिए भी चयनित हुए हैं, जिनमें लविश शर्मा, सुजल मेहरा, कृष, तनिश, सुजल कबड्डी के लिए व 3 खिलाड़ी अंश पटियाल, अक्षय पटियाल, शुभम वॉलीबाल में चयनित हुए हैं। सतीश सपेहिया ने इन सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने सभी बच्चे सहित स्कूल स्टाफ को बधाई व शुभकामनाएं दीं।