देहरा: समय के सदुपयोग से ही मिलती है सफलता : शिल्पी बेक्टा

शनिवार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर बलाहर में संस्कृत सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में समय का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि अध्ययन में नियमितता आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम को भी याद किया।
कार्यक्रम के अंत में विगत सप्ताह भर से चल रहे संस्कृत सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को कार्यक्रम की मुख्यातिथि एसडीएम शिल्पी बेक्टा व परिसर निदेशक प्रोफेसर मनमोहन पाठक ने पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो.मदन मोहन पाठक ने की।अपने उद्बोधन में उन्होंने नारी शक्ति के महत्व को प्रतिपादित करते मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संस्कृत शिक्षक के रूप में उनके छात्र एवं छात्राएं प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों में अपना योगदान दे ही रहे हैं, लेकिन शीघ्र ही वेदव्यास परिसर में अन्य शिक्षकों की सहायता से वह ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि भविष्य में उनके छात्र एवं छात्राएं प्रशासनिक सेवाओं में भी प्रदेश भर में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर सारस्वतातिथि के रूप में लालबहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली से पधारे डॉ. परमेश कुमार शर्मा ने संस्कृत के महत्त्व पर प्रकाश डाला व व्यवहार में संस्कृत लाने की बात कही।
कार्यक्रम में विशिष्टातिथि के रूप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से आए डॉ. विवेक शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने संस्कृत वाङ्मय में निहित बहुमूल्य तथ्यों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। अतिथियों का परिचय कार्यक्रम संयोजक कवि पंकज ने किया। इस कार्यक्रम के संचालन की डोर डॉ. के. मनोज्ञा के हाथ में रही।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ज्योतिष विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा शैलेश कुमार तिवारी ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रो. मञ्जुनाथ एस् जि, अमित वालिया, डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. मनोज श्रीमाल, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. पुरुषोत्तम, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. प्रतिज्ञा आर्या, डॉ. सन्तोष गोडरा सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्रएं उपस्थित रहे।