देहरा : मक्की में फाल आर्मी वर्म से बचाव हेतु किसानों को दिए सुझाव

कृषि विभाग देहरा द्वारा विकास खंड देहरा के अंतर्गत मक्की में लगने वाले कीट फाल आर्मी वर्म उर्फ (सैनिक कीट), जो कि आम जन मानस में काफी प्रचलित हैं के निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायत धनोट, अध्वानी, घलोर, गालियां का दौरा किया गया था। निरीक्षण में यह देखा गया कि कीट का प्रकोप फसल में हुआ है, जिसके लिए कृषकों को सलाह दी गई है कि फसल बचाव हेतु किसान खेतों को कम से कम 10 दिन गहरे प्रकाश और शिकारी पक्षियों के लिए प्यूपा को उजागर करें।
इसके इलावा गहरी जुताई भी आवश्य करें। किसान इसके उपरांत नीम केक 250 किलोग्राम है का प्रयोग करें। इसके साथ ही अगर कीट का प्रकोप काफी ज्यादा हैं तो फसल से बचाव हेतु कोराजन नामक दवाई का छिड़काव (18.55 स्ष्ट 4द्वद्य /10 लीटर) पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इस निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग से भूपेंदर सिंह एसएमएस (एग्री) आदित्य महाजन (एडीओ) एवं स्वाति शर्मा एईओ शामिल रहीं।