देहरा: धवाला के सुनील कुमार ने नोटों से भरा पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

देवभूमि हिमाचल में अभी भी ईमानदारी जिंदा है, इसका ताजा उदाहरण उप मंडल देहरा के अंतर्गत गांव धवाला में उस वक्त सामने आया, जब सुनील कुुमार पुत्र ईश्वर दास को नोटों से भरा पर्स मिला, लेकिन उन्होंने यह पर्स असली मालिक को लौटा दिया।
जानकारी देते हुए गांव नगंल चौक निवासी सेवानिवृत्त हेड मास्टर रत्न चंद कौंडल ने बताया कि उनके बेटे प्रदीप कौंडल का पर्स कहीं गुम हो गया था। यह पर्स सुनील कुमार को सड़क पर गिरा हुआ मिला। पर्स में आईडी कार्ड देखकर उन्होंने पता लगा लिया कि यह पर्स प्रदीप कौंडल का है। उन्होंने जसवां-परागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशल सपेहिया के बेटे को फोन करके हमारा मोबाइल नंबर पता किया और पर्स हमारे घर पर आकर लौटा दिया। उन्होंने सुनील का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने बताया इस इस पर्स रुपयों के अलावा जरूरी कागजात जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, आई कार्ड, लाइसेंस और कई अन्य कागजात भी थे।