देहरा: केंद्रीय विद्यालय नलेटी के शिक्षकों व छात्रों ने किया अंशदान
( words)

केंद्रीय विद्यालय नलेटी के छात्रों व शिक्षकों ने एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 40,370 रुपये का अंशदान किया। केंद्रीय विद्यालय नलेटी की कप्तान छात्रा विदुषी ठाकुर और स्पोर्ट्स कप्तान गरिमा ठाकुर के हाथों से यह चेक एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा को सौंपा गया। इस मौके पर विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य शशि कला कटोच व नरेंद्र कुमार पीजीटी अंग्रेजी बच्चों के साथ रहे।