देहरा: केंद्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया शिक्षक दिवस

केंद्रीय विद्यालय नलेटी में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य शशि कला कटोच ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी व बच्चों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने और देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित किया।
बच्चों को शिक्षा देते हुए बताया कि सच्चा ज्ञान वही है, जो आपके अंदर के अज्ञान को समाप्त कर सकता है। उन्होंने सभी छात्र शिक्षकों से कहा कि वे अपने शिक्षकों के समान विद्यालय में अनुशासन बनाए रखें तथा स्वयं भी अनुशासन में रहें। डॉ. राधाकृष्णन के विषय में उन्होंने बताया कि वे जिस भी विषय को पढ़ाते थे, पहले स्वयं उसका गहन अध्ययन करते थे। दर्शन जैसे गंभीर विषय को भी वह अपनी शैली से सरल, रोचक और प्रिय बना देते थे। इसलिए इनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते हैं।
बच्चों ने विद्यालय में अपने अपने शिक्षकों का रोल अदा किया व कक्षाओं में पढ़ाने का कार्य भी किया। इस मौके पर संबंधित विषय के शिक्षकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में शिक्षकों के साथ केक काटा व मिठाइयां बांटकर शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने गुरु वंदना पर नृत्य के साथ की। विदांशी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ने नृत्य के माध्यम से सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यालय छात्रा आस्था ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या शशि कला कटोच ने एक बार पुन: सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।