देहरा: नेहरन पुखर- परागपुर रोड की हालत खस्ता, जगह-जगह पड़े गड्ढों से चालक परेशान

लोक निर्माण विभाग देहरा के अंतर्गत पड़ते नेहरन पुखर के तहत परागपुर की तरफ जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। सड़क की हालत इतनी पतली हो चुकी है कि जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। वहीं, लोक निर्माण विभाग इन पर लीपापोती करता हुआ भी नजर आ रहा है। गड्ढों को मिट्टी से भी भरा जा रहा है, जिनका बरसात के बाद और भी बुरा हाल है। अभी तक इन गड्ढों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। हैरानगी तो इस बात की है कि नेहरन पुखर से परागपुर जाने वाली इस सड़क पर तारकोल कम और 10-10 फुट के गड्ढे दिखना आम सी बात हो गयी है। आगमन करने वालों भारी समस्या का सामना कर पड़ रहा है। हार गांव के समीप बड़े-बड़े गड्ढों ने वाहन चालकों का जीना हराम कर दिया है छोटे वाहन चालकों को तो भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ये खड्डे किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं एनएच 503 से सटे नेहरन पुखर से परागपुर की तरफ जाने वाली सड़क के शुरुआत में ही बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं, परंतु विभाग इस पर भी मूकदर्शक बना हुआ है।
दयाल नेहरन पुखर पंचायत के उप प्रधान अजय कुुमार जफ्फा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को चाहिए इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
वहीं, जब इस संदर्भ लोक निर्माण विभाग देहरा के एसडीओ रजिंदर कुमार बग्गा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग जल्द से जल्द इन गड्ढों को भर देगा ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, हालांकि अभी बरसात का मौसम चल रहा है, इसलिए इन गड्ढों का अस्थायी समाधान किया जाएगा। बरसात का मौसम खत्म होते ही इन्हें भर दिया जाएगा।