देहरा : परागपुर के साहिल के नाम रही हार मिटा की ऐतिहासिक माली
( words)

जय माता पंजपिरी गोगा जाहर वीर हार मिटा ऐतिहासिक दंगल पूरे हर्षोउल्लस तरीके से संपन्न हुआ। मेला कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह ने बताया कि छोटी माली परागपुर के रिशु पहलवान ने जीती, वहीं परागपुर के साहिल पहलवान बड़ी माली के विजेता रहे, जिन्हें कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया। वार्षिक दंगल में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति विभाग में निदेशक पुष्पिंदर ठाकुर ने समस्त मेला कमेटी सदस्य को मेले के सफल आयोजन पर बधाई दी साथ ही इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील चौहान, प्रवक्ता राकेश भाटिया सहित अन्य को बाबा गोगा जाहर वीर जी की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया गया। इस दौरान कमेंट्री में जयमल सिंह व विनायक ठाकुर की विशेष भूमिका रही।