देहरा : चंबा के तीसा में हुए हादसे में ढलियारा के पुलिस जवान सचिन राणा की दुखद मौत
( words)

चंबा जिला के तीसा में एक गाड़ी हादसा गहरे जख्म दे गया है। हादसे में 6 पुलिस जवानों सहित 7 लोगों की जान गई है। साथ ही तीन पुलिस जवानों सहित चार लोग घायल हैं। मृतक पुलिस जवानों में से पांच कांगड़ा जिला से संबंधित हैं। एक पुलिस जवान चंबा जिला का है। हादसे में देहरा उपमंडल के तहत ढलियारा पंचायत के कांस्टेबल सचिन राणा पुत्र मोहिंद्र सिंह लंबर की भी जान चली गई है।
बताते चलें कि गाड़ी में 9 इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों सहित 11 लोग सवार थे। आईआरबी जवान लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग से लौट रहे थे। यह गाड़ी बटालियन ने हायर की थी। आईआरबी जवान लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। गाड़ी में 9 पुलिस जवान थे, चालक और एक अन्य व्यक्ति था। गाड़ी मंगली से भंजराडू की तरफ आ रही थी । तीसा-बैरागढ़ सड़क मार्ग पर तरवाई पुल के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में गाड़ी आ गई और अनियंत्रित होकर खाई में और नदी में जा पहुंची।
बताते चलें कि सचिन राणा के पिता मोहिंद्र सिंह राणा अभी असम राइफल्स में बतौर सूबेदार शिलांग सेवाएं दे रहे हैं अभी थोड़े दिन पहले ही वह भी घर से छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी वापिस लौटे थे इसी बीच उनके बेटे की दुखद मृत्यु का मामला प्रकाश में आ गया। कॉन्स्टेबल सचिन राणा भी थोड़े दिन पहले अपने घर आया था। बीते डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। सचिन की पत्नी चंडीगढ़ की एक कंपनी काम करती हैं और उसके घर पर उसकी बहन और माता ही रहती है। नवंबर महीने में उसकी बहन की शादी भी रखी गई थी इसी बीच सचिन की दुखद मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर का इकलौता बेटा अब परिजनों के बीच नहीं रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर उनके निवास स्थान पर ढलियारा पंचायत उप प्रधान वीरेंद्र मनकोटिया भी पहुंचे उन्होंने परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की है इसके अतिरिक्त सरकार से इस परिवार को हर सम्भव सहायता देने की बात कही है साथ ही मौके पर जिला परिषद ढलियारा ईशान शर्मा भी सचिन के घर पर पहुंचे उन्होंने कहा कि सचिन राणा एक बहुत ही मिलनसार युवा थे इसके अतिरिक्त बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी भी थे उनका यू अचानक चले जाना बहुत ही पीड़ा दायक है।