देहरा: रोड़ी-कोड़ी में आपस में टकराई दो कारें
( words)

पुलिस चौकी डाडा सीबा के अंतर्गत बुधवार दोपहर गांव रोड़ी-कोड़ी के पास दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों की हालत बिगड़ गई। इस टक्कर से गाड़ियों के टायर फट गए और रिम ढेड़े हो गए। गमनीत यह रही की इस दौरान कार में बैठे चालक व अन्य बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक एक कार डाडा सीबा से ढलियारा और दूसरी गाड़ी ढलियारा से डाडा सीबा की तरफ आ रही थी तो ये दोनों आपस में टकरा गईं। इस संबंध में चौकी प्रभारी किशोर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास एक्सीडेंट का कोई भी केस दर्ज नहीं हुआ है।