देहरा: डीएवी देहरा में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन
( words)

- प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा वर्ग की 22 टीमों ने लिया भाग
डीएवी स्कूल देहरा में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय छात्र व छात्रा वर्ग की अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व उद्योग एवं परिवहन मंत्री और जसवां परागपुर के वर्तमान विधायक बिक्रम ठाकुर रहे।
बताते चलें प्रदेश के डीएवी स्कूलों के कबड्डी के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में शिमला, ऊना, मंडी, हमीरपुर, सोलन और कांगड़ा छह जोन के छात्र और छात्रा वर्ग की लगभग 22 टीमों ने भाग लिया। जहां अंडर-14 छात्रा वर्ग में जोन सी विजेता और जोन बी उप विजेता रहा। वहीं, छात्र वर्ग में जॉन एफ विजेता और जोन बी उपविजेता रहा। अंडर-17 छात्रा वर्ग में जोन एफ विजेता और जोन बी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 छात्र वर्ग में जोन एफ पहले और जोन सी दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 छात्रा वर्ग में जोन जी ने जोन ए को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
अंडर-19 छात्र वर्ग में जोन ए ने जोन डी को हराकर की ट्रॉफी अपने नाम की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की तदोपरांत पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर को डीएवी स्कूल प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बिक्रम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी संस्था का एक प्रसिद्ध नाम है। उन्होंने सभी युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन में अपनाने की अपील की है।
इस दौरान आरओ बिके यादव ने कहा कि इस बार जो टूर्नामेंट डीएवी संस्था द्वारा आयोजित किया गया, उसे मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स से मान्यता मिली है, जिसका खिलाड़ियों को भविष्य में फायदा मिलेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि बिक्रम ठाकुर का स्वागत भी किया। इस अवसर पर डीएवी के क्षेत्रीय प्रबंधक वीके यादव, मैनेजर विक्रम सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, डॉ. रश्मि जंबाल, विश्वास शर्मा, नगर परिषद देहरा के उपाध्यक्ष मलकियत सिंह परमार, एचपीएमसी के पूर्व निदेशक विवेक पठानिया, सुरेंद्र राणा, ललित शर्मा, केसी कटोच और अंकुश डोगरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।