देहरा : ब्यास में मिले दो शव, एक की शिनाख्त
( words)

हरिपुर पुलिस थाने के तहत ब्यास नदी से वीरवार को दो पुरुषों के शव मिले हैं। इनमें से एक ही पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के गुम होने की शिकायत गगल पुलिस चौकी में दर्ज है। माना जा रहा है कि वह बनेर खड्ड में बहकर ब्यास में पहुंच गया था। डीएसपी अनिल कुमार के अनुसार इस संबंध में गगल पुलिस को सूचना दे दी गई है। दूसरे शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है।