देहरा: बेह ढोटां स्कूल की छात्रा वंशिका को प्रति माह मिलेगी 1000 रुपये की छात्रवृत्ति
( words)

एससीईआरटी सोलन द्वारा नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेह ढोंटा की छात्रा वंशिका ने मेरिट में अपना स्थान बनाया है। इस छात्रा को 12वीं कक्षा तक प्रतिमाह 1000 रुपये छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। प्रधानाचार्य सुखराम ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। उन्होंने छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने वाली छात्रा व उनके अध्यापकों तथा अभिभावकों को बधाई दी और मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ में उन्होंने बताया कि इस छात्रवृत्ति से विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।