देहरा : चंबा के तीसा में हादसे का शिकार पुलिस कर्मचारियों को दिया जाए शहीद का दर्जा : रोहित चौहान
( words)

उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते नैहरन पुखर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रोहित चौहान ने सरकार से मांग की है कि चंबा के तीसा में लैंडस्लाइड के चपेट में आने से जिन 6 पुलिस कर्मचारियों की दुखद मौत हुई है।
उन्हें सरकार जल्द से जल्द शहीद का दर्जा दें। रोहित चौहान ने कहा कि वह इस विषय को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात करेंगे। कांग्रेसी नेता रोहित चौहान ने शोकाकुल परिवारों को फौरी राहत प्रदान करने की बात भी कही है उनका कहना है कि प्रशासन इस परिवार को फौरी राहत प्रदान के साथ हर संभव मदद करें, ताकि भविष्य में इनके परिवार को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
रोहित ने कहा कि पुलिस जवानों की मृत्यु हम सब के लिए दुखदायी और पीड़ा दायक है, यह ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकती साथ ही उन्होंने दुर्घटना का शिकार हुए सभी पुलिस जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।