देहरा: विजय अशरफ बने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ देहरा के अध्यक्ष

उपमंडल देहरा के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का चुनाव वीरवार को देहरा में चुनाव पर्यवेक्षक अश्वनी पालिया, मंजीत कुमार, पवन राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महासंघ के नेता अजीज अहमद, निशा कुमारी व ज्योतिका मेहरा मौजूद रहे । विजय अशरफ को सर्व सहमति से ब्लॉक देहरा का अध्यक्ष चुना गया, जबकि शिव कुमार शर्मा को महासचिव चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर परमजीत सलोता व यशपाल शर्मा व विनय शर्मा को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय अशरफ ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही महासंघ के नेताओं से विचार विमर्श करके कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाया जायेगा और महासंघ को मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।