देहरा: डाडा सीबा कॉलेज के स्वयंसेवकों ने लगाई विशेष दौड़
( words)

बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा की एनएएसएस इकाई द्वारा आज मेरी माटी, मेरा देश व स्वच्छ इंडिया स्वस्थ इंडिया अभियान के तहत विशेष दौड़ का आयोजन करवाया।
यह आयोजन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. खेम चंद के दिशा-निर्देश में करवाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को स्वस्थ जीवन व साफ सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना था। इस दौड़ में 100 के करीब स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस दौड़ का नेतृत्व काजल और तानिया ने किया। यह जागरूकता दौड़ महाविद्यालय से डाडा सीबा और कलहेर गांवों तक लगभग 4 किलोमीटर तक निकाली गई।