देहरा: डाडा सीबा कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली कलश यात्रा
( words)

बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा की एनएसएस इकाई द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. खेमचंद की अगुवाई में मेरी माटी, मेरा देश तथा फिट इंडिया, हिट इंडिया अभियान के अंतर्गत विशेष कलश यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा का उद्देश्य समाज में अपने परिवेश को स्वच्छ रखना, स्वास्थ्य के महत्व को समझते हुए अपने ग्राम, कस्बे, नगर की साफ-सफाई में विशेष योगदान देने हेतु लोगों को जागरूक करना रहा। यह कलश यात्रा राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा से स्थनीय बाजार, नागरिक अस्पताल, पुलिस स्टेशन तथा राधा कृष्ण मंदिर होते हुए निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व महाविद्यालय की छात्राओं आकांक्षा और कलश ने किया।