देहरा: ढलियारा कॉलेज में स्टॉप चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज एक्ट पर वेबिनार आयोजित

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में आज एनएसएस इकाई द्वारा साक्षी एनजीओ के सौजन्य से स्टॉप चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज एक्ट 2012 शीर्षक पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. स्वदीप सूद द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट साक्षी एनजीओ द्वारा इस संदर्भ में की गई उपलब्धियां के बारे में बताया।
इस वेबिनार के मुख्य वक्ता भारती गोमसे ने विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्ट बच्चों के हित और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बच्चों को यौन अपराध यौन, यौन उत्पीड़न तथा पोर्नोग्राफी से संरक्षण प्रदान करने में लाभप्रद है। इस वेबिनार के अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. आरती कौशल एवं प्रो. अनीता, प्रो. शेल्जा, प्रो.पीतांबर, प्रो. जगदीप डॉ. देवेंद्र महाजन, एवं प्रो. बलवित भी उपस्थित रहे।