देहरा: माप तोल विभाग ने तराजुओं में मुहरे लगाने का काम किया शुरू
( words)

माप तोल विभाग देहरा द्वारा तराजुओं को मुहरे लगाने के लिए पंचायत घर ढलियारा में कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें 14 सितंबर को चलाली सुकार, 15 सितंबर को बीहण अप्पर, बीहण नंगल बगली व 16 सितंबर को नलसुहा धौंटा कस्बा बड़ा सूरजपुर, चुनौता, डेहपुखर, हार मिटां, कडोल स्वारा एवं 18 सितंबर को बढ़ल ठौर, लोअर बढ़ल 19 व 20 सितंबर को नेहरणपुखर, बढूं और 21 को ढलियारा के दुकानदारों के तराजुओं का पंजीकरण व मुहरे लगाई जाएंगी। यह जानकारी मापतोल विभाग के इंस्पेक्टर नीरज भारती ने दी।