देहरा कॉलेज में यश सर्वश्रेष्ठ धावक और श्रुति रही सर्वश्रेष्ठ धाविका

- कॉलेज में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय देहरा में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रो. करण सिंह पठानिया ने शिरकत की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रवींद्र सिंह गिल द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। वहीं, मुख्यातिथि द्वारा विद्यार्थियों को खेल भावना की शपथ दिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
विद्यार्थियों के लिए 100 व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट तथा विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए नींबू दौड़, मटका फोड़ प्रतियोगिता, रस्साकशी, तीन पैरों पर दौड़ तथा कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंच संचालक का कार्यभार प्रो. शिवानी गुप्ता ने निभाया। इस प्रतियोगिता में 100 और 200 मीटर में श्रुति प्रथम, साक्षी और शिखा द्वितीय, तृतीय स्थान पर साक्षी और शिखा रहीं। ऊंची और लंबी कूद में सेजेल और श्रुति प्रथम, श्रुति द्वितीय तथा कशिश तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में सुमित और रिया प्रथम, द्वितीय ममता और प्रियानशू द्वितीय तथा ईशा और यश तृतीय स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ धावक और धाविका यश और श्रुति को घोषित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व अन्य सदस्य मौजूद रहे।