देहरा : युवाओं ने लिया टीबी मुक्त भारत का संकल्प

राजकीय महाविद्यालय देहरा के युवाओं ने टीबी मुक्त भारत का संकल्प लिया। तीन नवंबर को आयोजित कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के पीअर एजुकेटर की कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में किया गया। इसमें देहरा महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग से प्रोफेसर निशा कुमारी (नोडल ऑफिसर) व विद्यार्थियों में कला संकाय से दिव्यांशु चौधरी तथा वाणिज्य विभाग से वैशाली ने पीअर एजुकेटर के रूप में सहभागिता की। कार्यशाला में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे 'टीबी हारेगा, देश जीतेगाÓ पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत देश को 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने की बात की गई है । क्षय रोग मुक्त और क्षय रोग मुक्त पंचायत के लिए जागरूकता जन अभियान का आह्नान भी किया गया।
पीअर एजुकेटर ने जो कार्यशाला में जानकारी प्राप्त की उस जानकारी को अन्य कॉलेज विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। नोडल ऑफिसर और पीअर एजुकेटर ने बताया कि युवा इस बीमारी के बारे में जागरूक बनें, साथ ही युवा टीबी के मरीजों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न कर के मिसाल प्रस्तुत करें व रोल मॉडल के रूप में आगे आए। इस रोग के खात्मे के लिए एक जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है, जिसमें युवा अहम रोल निभा सकते हैं। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया अन्य माध्यमों से इस रोग के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की। इसी के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. करण सिंह पठानिया ने विद्यार्थियो को फिटनेस के बारे में जानकारी दी कि रोजमर्रा लाइफ में अपने आपको शारीरिक, मानसिक, सामाजिक तौर पर फिट कैसे रखें। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य आरएस गिल ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. करण सिंह पठानिया, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. दिनेश शर्मा, प्रो.शिवानी गुप्ता व गैर शिक्षक वर्ग से श्री अशोक जी, मुनीश जी, सावित्री,जीवन, कश्मीर,सुदर्शन,राजेश व अन्य सदस्य मौजूद रहें।