देहरा: 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा ई वेस्ट जागरुकता अभियान
( words)

ई वेस्ट जागरुकता अभियान के तहत डीसी कांगड़ा व एडीसी कांगड़ा के साथ हिमालयन साइबर सिक्योर्टि कंपनी के डायरेक्टर प्रभाकरण, रमन शर्मा, पंकज कुमार, राहुल मैहता, निशेष शर्मा, सुदेश कुमार प्रदूषण बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार नड्डा भी उपस्थित रहे। बता दें कि ई वेस्ट जागरुकता अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक धर्मशाला में चलाया जाऐगा जिसमें लोगों को जो इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल ई वेस्ट है, उसको बाहर ना फैंक कर हिमालयन साईबर सिक्योरिटी कंपनी जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है उसको दिया जाए। ताकि तय तरीके द्वारा इसका निपटान किया जाऐ ताकि वातावरण दूषित ना हो।