देहरा: सुनहेत के स्कूल भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत
सुनहेत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन निर्माण हेतु देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के खाते में जमा करवा दी गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान ने बताया कि स्कूल भवन की स्थिति काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन समिति, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और विद्यालय के अध्यापकों ने विधायक कमलेश ठाकुर से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई। इस सहयोग के लिए स्कूल प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ और स्थानीय लोगों ने विधायक कमलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
