देहरा: डॉ. थूकतन नेगी “इंटरनेशनल टीचर एक्सीलेंस अवार्ड 2025” से सम्मानित

विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, सप्तसिंधु परिसर, देहरा (इतिहास विभाग) के सहायक प्रोफेसर डॉ. थूकतन नेगी को “इंटरनेशनल टीचर एक्सीलेंस अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार त्रेतायुग फाउंडेशन (भारत सरकार और नीति आयोग से पंजीकृत संस्था) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. नेगी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले के चुल्लिंग गाँव से संबंध रखते हैं। यह उपलब्धि उनके परिवार और पूरे किन्नौर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अपनी एम.ए., एम.फिल. और पीएच.डी. की उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है।
डॉ. नेगी ने अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के दो फुलब्राइट फ़ेलो का शोध मार्गदर्शन भी किया है, जो उनकी शैक्षणिक दक्षता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को दर्शाता है। यह सम्मान उनके समर्पित शिक्षण, शोध एवं छात्र प्रेरणा के लिए दिया गया है। विश्वविद्यालय समुदाय और किन्नौर के लोगों ने डॉ. नेगी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।