देहरा: पूर्व विधायक होशियार सिंह ने CM सुक्खू पर किया तीखा हमला, जानें पूरा मामला
देहरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता होशियार सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “जब रोम जल रहा था, तब नीरो बाँसुरी बजा रहा था” कांग्रेस सरकार का मौजूदा रवैया इसी कहावत को चरितार्थ कर रहा है। होशियार सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश दो भयंकर प्राकृतिक आपदाओं से जूझ चुका है, जिससे पूरे प्रदेश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, लेकिन इसके बावजूद सत्तारूढ़ सरकार अपने तीन वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवार सरकार की संवेदनहीनता के कारण स्वयं को लाचार महसूस कर रहे हैं, वहीं उनके आशियाने तबाह होने के बावजूद मुख्यमंत्री, उनके मंत्री और विधायक उत्सव और मेलों में मशगूल हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को मनोरंजन पर खर्च करने वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता पर राजनीतिक बोझ साबित हो रही है। उनके अनुसार, वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर किए गए वादों ने प्रदेश की आर्थिक नीतियों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कर्ज पर निर्भर आर्थिक रणनीति ने प्रदेश को कंगाली की कगार पर ला खड़ा किया है। सरकारी कर्मचारियों में अपने भविष्य को लेकर गहरी चिंता है, जबकि पढ़े-लिखे युवाओं की स्थाई सरकारी नौकरी की उम्मीदें भी सरकार की नीतियों के कारण टूट चुकी हैं। बेरोजगारी प्रदेश में अपने चरम पर है।
होशियार सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 गारंटियों के नाम पर जनता को भ्रमित कर सत्ता हासिल की, लेकिन तीन साल बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई। विशेष रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिमाह ₹1,500 देने का वादा पूरी तरह अधूरा रह गया है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जनता को झूठे वादों के सहारे बहकाने वाली सुक्खू सरकार अब अपने वादों से पीछे हट गई है, जिससे जनता में व्यापक रोष व्याप्त है।
