देहरा: दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देहरा स्थित दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल, सुनेहत के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों में ही देश और प्रदेश का भविष्य निहित है। आज जो प्रतिभाएँ मंच पर दिखाई दे रही हैं, वही आने वाले समय में समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी शहर या सुविधा की मोहताज नहीं होती, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपार प्रतिभाएँ मौजूद हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिलना चाहिए। अपने प्रेरक संबोधन के दौरान उन्होंने बच्चों को जीवन से जुड़ी कई प्रेरणादायी कहानियाँ सुनाईं और मेहनत, अनुशासन, संस्कार और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला।
नेता प्रतिपक्ष ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जयराम ठाकुर ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जसवां-परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह, देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह, प्रबंध निदेशक प्रवीण राजपूत, प्राचार्य गुंजन परमार, भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी संजीव शर्मा व विश्व चक्षु, मंडल अध्यक्ष अविनाश धीमान समेत विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं क्षेत्र के अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
