देहरा: पंचायत दयाल नैहरनपुखर स्थित वार्ड नंबर एक के प्राचीन शिव बाडी मन्दिर मे टायल निर्माण कार्य शुरु

ब्लाक खन्ड परागपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दयाल नैहरनपुखर स्थित वार्ड नंबर एक मे विराजमान "प्राचीन शिव बाडी मन्दिर" का लाखो रुपये की लगात से जीणोद्धार का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरु हो गया। वही इससे पहले स्थानिय पचायत प्रधान ममता देवी द्वारा उक्त टायलिग का निर्माण कार्य शुरु करवाने से पहले विधिवत ढंग से लोगो की मौजूदगी मे भूमि पूजन किया गया मौके पर पँचायत उप प्रधान अजय कुमार वार्ड सदस्य के अलावा ब्लॉक समिति सदस्य रंजना धीमान भी मौजूद रही। जानकारी देते हुए ब्लाक समिति सदस्य रंजना धीमान ने बताया कि यहां मन्दिर मे आने वाले तमाम श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मन्दिर प्रांगण मे टायलिग व करीब 100 मीटर रास्ता पक्का करके इसे साथ लगते सम्पर्क सडक से जोडा जाएगा । ब्लाक समिति सदस्य रंजना धीमान ने बताया कि इस नेक कार्य के लिए 75 हजार रुपये सरकार व अन्य राशी स्थानिय तमाम गाँव वासी मिलकर अपने जेबी खर्चे से सहयोग दे रहे है जो कि स्थानिय तमाम ग्रामीणो का बहुत ही सराहनीय कदम है वहीं इस नेक कार्य के लिए ब्लाक समिति सदस्य रजना धीमान ने अपने क्षेत्र वासियो व सरकार का तहेदिल से अभार व्यक्त किया है ।