देहरा: वोकेशनल शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से की मुलाकात

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल ट्रेनरों ने उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से जसवां:प्रागपुर में अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की जिसमें लगभग 120 ट्रेनरों ने भाग लिया। अपनी मांगों में उन्होंने शिक्षा विभाग में समायोजन, वेतन वृद्धि तथा हरियाणा की तर्ज पर वोकेशनल शिक्षकों के लिए नीति निर्माण से संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा। जिला कांगड़ा तथा ऊना के प्रधान गौरव मेहता एवं सागर खना द्वारा बताया गया कि पिछले 8 सालों से वोकेशनल ट्रेनर द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं देकर व्यवसायिक शिक्षा को उच्च कोटि तक पहुंचाया गया है। आज इसमें लगभग 2 से 2.5 लाख विद्यार्थियों 15 अलग अलग ट्रेडों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। लेकिन वोकेशनल ट्रेनरों का भविष्य ज्यूं का त्युं बना हुआ है। अत: उन्होंने अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार से पॉलिसी तथा वेतन वृद्धि की गुहार लगाई है। जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष भावना नंदा द्वारा भी वोकेशनल ट्रेनरों से हो रहे भेदभाव एवं उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया।