देहरा कांग्रेस ने 2022 के चुनावों को लेकर भरी हुंकार

देहरा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ब्लॉक कांग्रेस देहरा के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2022 के चुनावों में देहरा में कांग्रेस का ही विधायक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि देहरा में पिछले 25 वर्षों से विपक्ष का ही विधायक बन रहा है जिससे देहरा विकास की डगर पर बुरी तरह पिछड़ चुका है। क्योंकि 2022 में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसलिए विधायक भी कांग्रेस यानि रूलिंग पार्टी का ही होगा तो ही देहरा एक बार फिर विकास में रफ्तार पकड़ेगा। हरिओम शर्मा ने कहा कि देहरा शहर की आर्किटेक्चरल प्लानिंग होनी चाहिए तथा देहरा के मिनी सचिवालय की तर्ज पर सभी कार्यालय एक या दो भवनों में हो तथा पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध हो, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्य को सरकार जानबूझकर पीछे कर रही है ताकि चुनावों के निकट एक बार फिर शिलान्यास का ढोंग रचाया जा सके। महंगाई कुशासन बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं तथा 2022 में इसका बदला लेंगे। हिमाचल में कांग्रेस सरकार और देहरा में कांग्रेस का विधायक बनने पर देहरा को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा तथा देहरा शहर की आर्किटेक्चरल प्लानिंग करके इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बैठक में जिला महासचिव इंद्रजीत शर्मा, जिला प्रवक्ता सपन सूट, केवल वालिया, मुकेश वालिया, विजय बंटा, निखिल भारद्वाज, रिंपी ठाकुर, सलाम दीन, मदन डोगरा इत्यादि उपस्थित रहे।