देहरा: आज़ाद टेक्सी ऑपरेटर यूनियन ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज़ाद टैक्सी ऑपरेटर यूनियन प्रागपुर ने नायब तहसीलदार देहरा सुरिन्दर कुमार के माध्यम से एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर को एक शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र की प्राइवेट गाड़ियां सवारियां ढोने का कार्य धड़ल्ले से कर रही है व इन्हें पकड़े जाने पर इनका पंजीकरण रद्द करवाने हेतु ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की गई। आजाद टैक्सी ऑपरेटर यूनियन प्रागपुर ने शिकायत पत्र में कहा है कि इससे पहले भी वे कई बार इन निजी गाड़ियों को टैक्सी प्रयोग की शिकायत स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं, परंतु कोई भी ठोस कार्यवाही इनके विरूद्ध अमल में नही लाई गई है। उक्त निजी गाड़ियां स्टैंडों पर सरेआम खड़ी रहती हैं और वह गाड़ियां अवैध रूप से सवारियां उठाने का काम धड़ल्ले से करती हैं, जिससे उनका टैक्सी का व्यवसाय बिल्कुल खत्म हो चुका है। उन्होंने मांग की है कि जो टैक्सी प्रयोग में निजी गाड़ियां हो रही है इनके लिए बस स्टैंड पर छापेमारी करके इन गाड़ियों को बस स्टैंडों से हटाया जाए।आज़ाद टैक्सी ऑपरेटर ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि उनके व उनके परिवार की रोजी रोटी के बारे में सोचा जाए। उन्होंने लिखित शिकायत में कहा है कि भविष्य में अगर स्थानीय प्रशासन की तरफ से उक्त विषय पर कोई ठोस निर्णय नहीं होता है तो मजबूरन उन्हें इस विषय पर कोई ठोस कदम उठाना पड़ सकता है।