देहरा: 21 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत 6115 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
देहरा स्वास्थ्य खंड में 21 दिसंबर को ‘दो बूंद जिंदगी’ पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी देहरा डॉ. हरिंदर पाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभियान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर लाकर दवा अवश्य पिलवाएं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड देहरा में लगभग 6,115 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, जिसके लिए कुल 68 बूथ स्थापित किए गए हैं। सिविल अस्पताल देहरा में भी एक विशेष बूथ बनाया गया है। यह अभियान 14 सुपरवाइजरों की देखरेख में चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। 21 दिसंबर को बूथों पर दवा पिलाई जाएगी, जबकि 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।
