चंबा : एनपीएस कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक नीरज नैय्यर से मिला

किशाेर गुप्ता। चंबा
जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल जिला महासचिव विजय शर्मा और साथ में मौजूद भिन्न भिन्न खंडों के खंड अध्यक्षों, महासचिवों जिला और राज्य कार्यकारिणी सदस्यों एवं एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अन्य कर्मचारी साथियों ने मिलकर विधायक को प्रेमपूर्वक चंबा थाल महासंघ की और से भेंट किया। विधायक ने महासंघ को आश्वस्त किया कि सबसे पहला कार्य उनकी पुरानी पेंशन योजना बहाली ही है और मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर चुके हैं। हम सभी विधायक पुरानी पेंशन योजना के पक्षधर हैं। चुनावों में वोट फॉर OPS अभियान का सीधा सीधा लाभ मिलने पर सभी कर्मचारी साथियों का विधायक ने धन्यवाद भी किया।
जिला अध्यक्ष एनपीएस कर्मचारी महासंघ चंबा सुनील जरयाल ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली के अतिरिक्त जिला चंबा की शिक्षा व्यवस्था और मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं पर भी उनसे सार्थक चर्चा हुई। जरयाल ने बताया कि महासंघ की और से उन्हें बधाईयां दी गई। इस मौके पर उनके साथ जिला कोषाध्यक्ष व्यास देव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह, जिला सलाहकार मनीष चौना, खंड अध्यक्ष कियानी रविंदर ठाकुर, सदर खंड अध्यक्ष विशाल मिन्या, खंड हरदासपुरा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पूर्व खंड अध्यक्ष मेहला योग राज, आईटी सेल प्रभारी महिला विंग रजनी, विद्या देवी, वीना देवी, खंड अध्यक्ष महिला विंग हरदासपुरा इंदिरा भूषण, खंड महासचिव दिनेश डोगरा, दिनेश जरयाल, योगेश, किरण, रमेश, मोहिंदर सिंह उपाध्यक्ष और बहुत से कर्मचारी साथी मौजूद रहे।