सुजानपुर : अनुराग सिंह से की सेना में शीघ्र टेस्ट प्रक्रिया शुरू कराने की मांग
अनूप पाेवरी। सुजानपुर
समाजसेवी प्रकाश सडयाल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सेना में शीघ्र ही टेस्ट प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत उन्होंने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रकाश सडयाल ने बताया कि हिमाचल के युवाओं को पिछले 2 वर्षों से भारतीय सेना की तैयारी करते हुए सेना में भर्ती का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती होने के इच्छुक कई युवा ग्राउंड और मेडिकल पास करके पिछले लगभग 2 वर्षों से सेना के टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन न तो उनका टेस्ट हो रहा है और न ही सेना में भर्ती होने का मौका नौजवानों को मिल पा रहा है, जिसके कारण कई बच्चे बढ़ती उम्र को देखकर सरकार के आगे गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 2 वर्षों से कोरोना के चलते सेना में भर्ती के रिटन टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं ने मेडिकल और ग्राउंड पास कर लिया है, लेकिन रिटन टेस्ट न होने के चलते उनकी सेना में भर्ती नहीं हो पा रही है। कुछ स्टूडेंट्स भर्ती के लिए ओवरेज हो गए हैं, जिससे उनकी सेना में भर्ती होने का सपना सपना ही रहने की आशंका बन गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से युवाओं के हित में मामले को हल करने की गुहार लगाई है। उधर, अनुराग ठाकुर ने इस मामले के ऊपर शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
