रोगी कल्याण समिति के सचिव को पद से हटाए जाने की मांग

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड घुमारवीं के प्रधान सुरेश चन्देल के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल उपमंडलधिकारी घुमारवीं शशिपाल शर्मा से मिला और उन्होंने सिविल अस्पताल घुमारवीं की रोगी कल्याण समिति के सचिव डॉ अनुपम की कार्य प्रणाली और तानाशाही रवैये का ज्ञापन दिया।
प्रधान सुरेश चन्देल ने रोगी कल्याण समिति के सचिव डॉ अनुपम पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने और कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा यह कर्मचारी महासंघ सैहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में जो सचिव ने एजेंडा बनाया उसमे रोगियों के लिए कम और अपने लिए ज्यादा बनाया गया। चन्देल ने बताया कि वर्ष 2019 -20 से लेकर अब तक समिति ने 91 लाख 13 हजार 573 रुपये खर्च किए है उन्होंने मांग की कि यह पैसा कहा कहा लगाया गया और यह नियम के अनुसार लगया गया है या नहीं इसकी जांच की जाए। इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए डॉ अनुपम को तुरंत पद से हटाया जाए।
इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर डॉ अनुपम को सचिव के पद से नहीं हटाया तो आराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं उपमंडलधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देने के लिए विवश हो जाएगा। इस अवसर पर महासचिव रंगीला राम ठाकुर, मुख्य संरक्षक तिलक राज शर्मा, मुख्य सलाहकार जगदेव चौहान, उपप्रधान संजीव शर्मा, कानूनी सलाहकार निका राम धीमान, संगठन राज कुमार, जगदीश चंद, मनोज कुमार, सुशील कुमार, सोहन सिंह, रमेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, सुख देवी, मधुवाला, प्रेमी देवी, नलनी, चंद्र लेखा, कला देवी, उपस्थित थे।