सोलग-जुरासी को बनाया जाए अलग पंचायत : रूपलाल ठाकुर

विकास खंड सदर जिला बिलासपुर में पंचायत धार टटोह से अलग ग्राम सोलग-जुरासी(Solag-Jurassi) को पंचायत बनाने को लेकर भाजपा वरिष्ठ नेता रूप लाल ठाकुर की अगवाई में ग्रामीण युवा सदर विधायक सुभाष ठाकुर से मिले और उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करवाया तथा ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन की प्रतियां प्रैस को वितरित करते हुए भाजपा नेता रूप लाल ठाकुर ने समस्त सोलग-जुरासी व साथ लगते गांवों के निवासियों की समस्या की पैरवी करते हुए बताया कि यह पंचायत भौगोलिक दृष्टि से बहुत बड़ी है इसमें पड़ने वाले गांव की पालंगरियां टंगार, रौड़ी, कोहल, केरटी, सिद्ध, बनी व राजस्व गांव सोलग-जुरासी गांव एक दूसरे से काफी दूरी पर स्थित है। पंचायत धार-टटोह से इनकी दूरी 7 से 8 किलोमीटर के करीब है।
उन्होंने बताया कि धार-टटोह पंचायत में 13 वार्ड जबकि पंचायत की आबादी 7000 से उपर है। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में राजस्व गांव के आधार पर नई पंचायत का गठन नहीं किया गया है। धार-टटोह पंचायत में तीन ही राजस्व गांव हैं जिनमें से दो धार व एक सोलग-जुरासी है जिसकी आबादी लगभग सात हजार से ज्यादा है। वहीं राजस्व गांव सोलग-जुरासी की आबादी लगभग 25 सौ से उपर है। रूप लाल ठाकुर ने विधायक से आग्रह किया है कि उपरोक्त गांव व पालंगरियां की भौगोलिक स्थिति की जनसंख्या प्राकृतिक स्थिति को देखते हुए सोलग जुरासी गांव की अलग पंचायत गठित की जाए जिससे गांव के लोगों को अपनी पंचायत के हर कार्य के लिए दूर नहीं जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस बात पर गौर करती है तो ग्रामीणों को सुविधा के साथ-साथ विकास के मार्ग भी प्रशस्त होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता रूप लाल ठाकुर के अलावा धार टटोह पंचायत के पूर्व उपप्रधान रूप लाल ठाकुर, प्रीतम, रतन लाल, संजीव कुमार, सौणू राम, अधिवक्ता विजय कुमार हेमराज, अधिवक्ता रमत कुमार, विनोद कुमार व सोनू मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा।