सरकार के खिलाफ हमीरपुर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

जिला हमीरपुर कांग्रेस ने भोटा चौक से ग़ांधी चौक तक भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। कांग्रेस ने कहा कि मँहगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने सर्वकालीन मँहगाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी कारण आम आदमी के खाने-पीने और आवश्यक श्रेणी की वस्तुओं के मूल्यों में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है। बेरोजगारी ने गरीब परिवारों को कंगाली के द्वार पर खड़ा कर दिया है, लेकिन मोदी सरकार ने जनता की चीख-पुकार को नज़र-अंदाज कर दिया और राहत के नाम पर असहाय परिवारों को कोई आर्थिक मदद नहीं की गई। भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने किसानों की जो दुर्दशा की है उसका भारत के इतिहास में कोई अन्य उदाहरण नहीं मिल सकता है। देश का अन्नदाता किसान बड़ी दयनीय स्थितियों में सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहा है और इस आन्दोलन में उनके 650 से अधिक किसान अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं, परन्तु इस झूठे अहम में डूबी निर्दयी और संवेदनहीन सरकार पर कोई असर नहीं है।