Jaisinghpur: राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंबागांव में दंत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

नरेंद्र डोगरा/ जयसिंहपुर
विश्व सुख स्वास्थ्य अभियान 2025 के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंबागांव में एक दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबागांव की दंत चिकित्सा टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से दंत चिकित्सक डॉ. एला चौधरी एवं डेंटल हाइजिनिस्ट मुनीश कुमार शामिल रहे। शिविर के दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की दंत जांच की गई। साथ ही, बच्चों को दांतों की देखभाल, सही ब्रश करने की विधि, और मुंह की स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डॉ. एला चौधरी ने बच्चों को बताया कि दांतों की सफाई केवल सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि समग्र स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों में बचपन से ही अच्छे दंत स्वच्छता के आदतें विकसित करना बेहद जरूरी है। शिविर के अंत में विद्यार्थियों को दंत सुरक्षा से संबंधित पंफलेट वितरित किए गए और कुछ बच्चों को विशेष देखभाल हेतु फॉलोअप सलाह भी दी गई। विद्यालय प्रबंधन एवं बच्चों ने इस शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।