सुजानपुर : विकास खंड अधिकारी परिणय सूत्र में बंधे
( words)
विकास खंड अधिकारी सुजानपुर निशांत शर्मा परिणय सूत्र में बंध गए हैं। मंगलवार 10 मई को उनके निवास स्थान सिरमौर हिमाचल प्रदेश में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उन्होंने गांव सराहां जिला सिरमौर की अनुजा कुमारी संग सात फेरे लिए। खंड विकास अधिकारी की धर्मपत्नी अनुजा वर्तमान में नायब तहसीलदार नैना टिक्कर सिरमौर में सेवाएं दे रही हैं। शादी के मौके पर सुजानपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय से स्टाफ सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। उधर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर, पंचायती राज्य मंत्री वीरेंद्र कंवर और प्रेस क्लब सुजानपुर के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
