ढलियारा: गवर्नमेंट कॉलेज के बी.वॉक. छात्र अभिकेत राणा का ताज चंडीगढ़ में हुआ चयन

गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा के बी.वॉक. हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म पाठ्यक्रम के मेधावी छात्र अभिकेत राणा ने एडूब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड एवं गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा के प्रयासों, अपनी मेहनत, लगन और व्यावसायिक योग्यता के बल पर प्रतिष्ठित ताज होटल चंडीगढ़ में एसोसिएट के पद पर चयनित होकर कॉलेज एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजू रानी चौहान ने इस उपलब्धि पर छात्र को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता बी.वॉक. कार्यक्रम के व्यावहारिक एवं कौशल-आधारित शिक्षण की प्रभावशीलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र न केवल कॉलेज बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं।
नोडल अधिकारी प्रोफेसर कंचन रणौत ने भी अभिकेत राणा की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म पाठ्यक्रम छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रहा है और इसी का परिणाम है कि विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित होटल श्रृंखलाओं में चयनित हो रहे हैं। कॉलेज के संकाय सदस्यों अशिष देव, प्रशोतम, नितेश कुमार ने भी छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। यह उपलब्धि न केवल अभिकेत राणा की व्यक्तिगत सफलता है बल्कि गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा के बी.वॉक. हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म विभाग के उत्कृष्ट प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन का भी प्रतिफल है।