ढलियारा: नेहरनपुखर में NCC इकाइयों द्वारा चलाया गया तालाब सफाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सरकारी महाविद्यालय ढलियारा तथा सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढलियारा की NCC इकाइयों द्वारा बुधवार को नेहरनपुखर के समीप स्थित तालाब सफाई अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम 6 एच.पी. (आई) कंपनी NCC, ऊना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय और विद्यालय के लगभग 150 कैडेट्स तथा स्थानीय ग्रामवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल जे. के. शर्मा (सेवानिवृत्त) उपस्थित रहे, जबकि बलराम शर्मा तथा डॉ. अंजू आर. चौहान, प्राचार्य, सरकारी महाविद्यालय ढलियारा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कपिल सूद द्वारा सभी अतिथियों, अधिकारियों और कैडेट्स के हार्दिक स्वागत से हुआ। अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट जनरल जे. के. शर्मा ने NCC कैडेट्स के उत्साह और समाज सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी, जो NCC के आदर्श वाक्य "एकता और अनुशासन" का प्रतीक हैं। कार्यक्रम के दौरान जनरल शर्मा ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कैडेट्स और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। अंत में ए.एन.ओ. मुकेश शर्मा ने सभी अतिथियों और कैडेट्स का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को जलपान वितरित किया गया। इस संयुक्त प्रयास ने युवाओं में सामूहिकता, नागरिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया।