ढलियारा: महाविद्यालय के छात्रों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण
( words)
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में एनएसएस के व इको क्लब के सदस्यों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय परिसर व बाबा टीला में पौधरोपण किया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ अंजू आर चौहान एनएसएस, इको क्लब के प्रभारी प्रो. संजीव जसवाल, डॉ सुरेश, डॉ शर्मिता पठानिया, प्रो सुरेंद्र, प्रो भीष्म दत्त एवं मंदिर कमेटी बाबा टिल्ला के उपप्रधान हंसराज व सेवक ओम प्रकाश, राकेश कुमार आदि भी इस मौके पर उपस्थित रहे।