सुजनापुर : धमडियाना की छात्रा ने पास की एनएमएमएस (NMMS) की परीक्षा
( words)
अनूप। सुजानपुर
हाई स्कूल थाना धमडियाना में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा बेबी कुमारी पुत्री अर्जुन सिंह ने एनएमएमएस (NMMS) की परीक्षा पास की है। उक्त परीक्षा एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई थी। इसमें पास होने वाले स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति प्रदान की जानी थी।मुख्याध्यापक रमेश चंद ने बताया कि जिला हमीरपुर से कुल 56 बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। इस छात्रवृति परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर अब इस छात्रा को 1000 रुपए प्रति माह 4 वर्ष तक छात्रवृति मिलेगी। इस उपलब्धि पर पाठशाला के स्टाफ सदस्यों सुनीता देवी, स्वीटी कंचन, रंजनी गुप्ता, अजय कुमार तथा स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश चंद ने बेबी कुमारी तथा उनके माता-पिता को बधाई दी।
