धर्मपुर : पारच्छू में बनी झील, मंदिर परिसर में घुसा पानी

पारच्छू में एनएचएआई की कंपनी द्वारा पुल निर्माण का कार्य जारी है। इस कार्य के लिए कंपनी ने हजारों टन मिट्टी एकत्रित कर पुल के लिए शटरिंग तैयार की है। यह पहला मौका है जब शटरिंग के लिए लोहे की गार्डर की बजाय मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। मिट्टी के इस ढेर पर डबल लाइन पुल बनाया जा रहा था, जो पहले भी ध्वस्त हो चुका है। उस समय चारों पिलर क्रेन से उठाते हुए पलट गए थे।
बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और यह मिट्टी अभी तक हटाई नहीं गई है। इसके चलते वर्षा का पानी वहां एकत्रित होकर झील जैसा रूप ले चुका है। यदि शीघ्र इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह झील धर्मपुर क्षेत्र के लिए भारी खतरा बन सकती है। गासिया माता मंदिर और उससे सटे श्मशान घाट तक में पानी घुस गया है, जिससे धार्मिक और सामाजिक स्थलों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस मुद्दे को लेकर किसान सभा कई बार प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन कर चुकी है। उन्होंने बरसात से पहले मिट्टी के ढेर को हटाने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मंडी में आयोजित जिला परिषद की बैठक में ग्रयोह वार्ड से जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया और तुरंत कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने कंपनी को 30 जून तक का समय दिया है ताकि वह इस मिट्टी को हटा सके। शनिवार को एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर स्थिति की रिपोर्ट उपायुक्त मंडी को भेज दी है।
एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने बताया, प्रशासन की ओर से पहले ही कंपनी को मिट्टी हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। मैंने शनिवार को स्वयं मौके का निरीक्षण किया है और इस संबंध में रिपोर्ट उपायुक्त मंडी को भेज दी गई है। अब माननीय उपायुक्त ही आगामी निर्णय लेंगे।